केदार नाथ के धाम की घटना
अपनी जुबान सुनाता हूँ
तेरे भक्तो पर क्या गुजरी
भोले आज बताता हूँ
केदार नाथ के धाम की घटना
अपनी जुबान सुनाता हूँ
तेरे भक्तो पर क्या गुजरी
भोले आज बताता हूँ
घर से चले थे ख़ुशी ख़ुशी
दर्शन बाबा फिर पाएंगे
किसी को ये न पता था
हम सब नदियों में बाह जायेंगे
घर से चले थे ख़ुशी ख़ुशी
दर्शन बाबा फिर पाएंगे
किसी को ये न पता था
हम सब नदियों में बाह जायेंगे
कब पहात गया एकदम बादल
ये मैं समझ न पता हूँ
तेरे भक्तो पर क्या गुजरी
भोले आज बताता हूँ
कल तक जहा थी खुशहाली
वह कैसा मातम छाया है
क्या जवान क्या बुध्ह
सबको मौत ने आज सुलाया है
कल तक जहा थी खुशहाली
वह कैसा मातम छाया है
क्या जवान क्या बुध्ह
सबको मौत ने आज सुलाया है
कहा गए वो कि छ्होते बच्चे
मैं आवाज़ लगता हूँ
तेरे भक्तो पर क्या गुजरी
भोले आज बताता हूँ
देख तेरे ये दुनिया वाले
कैसा कहर गुजार रहे
लाशों पर से भी है गहने
हाथों से अपने उतार रहे
देख तेरे ये दुनिया वाले
कैसा कहर गुजार रहे
लाशों पर से भी है गहने
हाथों से अपने उतार रहे
खान काट रहे
हाथ काट रहे
देख देख घबराता हूँ
तेरे भक्तो पर क्या गुजरी
भोले आज बताता हूँ
बीस रुपया पाने की बोतल
दो सौ रुपए में बेच रहे
पता नहीं क्यों मानव ही
मानव का खून है चूस रहे
बीस रुपया पाने की बोतल
दो सौ रुपए में बेच रहे
पता नहीं क्यों मानव ही
मानव का खून है चूस रहे
दया धर्म कोई रही न दिल में
चीख चीख बतलाता हूँ
तेरे भक्तो पर क्या गुजरी
भोले आज बताता हूँ
तेरी गंगा की लहरो ने
क्या था भयंकर रूप लिया
सब कुछ उसने तबाह किया
लाखो भक्तो को बहा दिया
तेरी गंगा की लहरो ने
क्या था भयंकर रूप लिया
सब कुछ उसने तबाह किया
लाखो भक्तो को बहा दिया
जो देखा है इन आँखों ने
बस वो ही फरमाता हूँ
तेरे भक्तो पर क्या गुजरी
भोले आज बताता हूँ
रक्षक बनकर फौजी आ गए
बहुतो की जान बचायी थी
सबको तो था बचा लिया
खुद अपनी जान गवाई थी
रक्षक बनकर फौजी आ गए
बहुतो की जान बचायी थी
सबको तो था बचा लिया
खुद अपनी जान गवाई थी
ऐसे वीर जवानों के चरणों में
शीश झुकता हूँ
तेरे भक्तो पर क्या गुजरी
भोले आज बताता हूँ
जो बच गए थे भूखे प्यासे
बिन पानी मर जा रहे थे
भला हो उन दानी लोगो का
जो वह भोजन पहुँच रहे थे
जो बच गए थे भूखे प्यासे
बिन पानी मर जा रहे थे
भला हो उन दानी लोगो का
जो वह भोजन पहुँच रहे थे
उन लोगो के हाथ जोड़ कर
बार बार गन गता हूँ
तेरे भक्तो पर क्या गुजरी
भोले आज बताता हूँ
मेरी पावन गंगा का
लोगो ने क्या हाल बनाया है
कही पे कूड़ा कही पे कचरा
उसमे गंध फैलाया है
मेरी पावन गंगा का
लोगो ने क्या हाल बनाया है
कही पे कूड़ा कही पे कचरा
उसमे गंध फैलाया है
कुओं आयी है ऐसी आपदा
मैं भी समझ न पता हूँ
मैं तो खुद हैरान हूँ
भक्तो आँख से आंसू बहता हूँ
उस दिन कुछ पापी लोगो ने
पाप था भारी काम लिया
धारी देवी के मंदिर को
था उसकी जगह से हटा दिया
उस दिन कुछ पापी लोगो ने
पाप था भारी काम लिया
धारी देवी के मंदिर को
था उसकी जगह से हटा दिया
फिर जो परलय भारी आयी
सोच सोच घबराता हूँ
मैं तो खुद हैरान हूँ
भक्तो आँख से आंसू बहता हूँ
मेरे तीर्थ पर आकर
कुछ लोग मेरा अपमान करे
मांस है कहते मदिरा पीते
गंदे घिनौने काम करे
मेरे तीर्थ पर आकर
कुछ लोग मेरा अपमान करे
मांस है कहते मदिरा पीते
गंदे घिनौने काम करे
मानाने आते हनीमून है
देख के कैम्प मैं जाता हूँ
मैं तो खुद हैरान हूँ
भक्तो आँख से आंसू बहता हूँ
कशम है मेरी तुमको भक्तो
ऐसा काम नहीं करना
जिसका हर्जाना निर्दोषो को न
कभी पड़े भरना
कशम है मेरी तुमको भक्तो
ऐसा काम नहीं करना
जिसका हर्जाना निर्दोषो को न
कभी पड़े भरना
भगवन होके हाथ जोड़ के
तुम सब को समझाता हूँ
मैं तो खुद हैरान हूँ
भक्तो आँख से आंसू बहता हूँ
मैंने ना सोचा था कभी
एक दिन ऐसा भी आएगा
लाखों की थी भीड़ अकेला
मंदिर ही रह जायेगा
मैंने ना सोचा था कभी
एक दिन ऐसा भी आएगा
लाखों की थी भीड़ अकेला
मंदिर ही रह जायेगा
कब होगी वह पूजा रचना
भक्तों से अर्ज़ी लगता हूँ
मैं तो खुद हैरान हूँ
भक्तो आँख से आंसू बहता हूँ
कशम है हम को तेरी भोले
अब न गलती कोई होगी
केदार नाथ धाम में बाबा
पूजा तेरी वही होगी
कशम है हम को तेरी भोले
अब न गलती कोई होगी
केदार नाथ धाम में बाबा
पूजा तेरी वही होगी
गूंजेंगे फिर से जैकारे
बार बार ये गता हूँ
तेरे भक्तो पर क्या गुजरी
भोले आज बताता हूँ
हाथ जोड़ कर प्रेम है कहता
गंगा को अब शांत करो
भक्तो से ही सोभा तुम्हारी
खुद को न एकांत करो
हाथ जोड़ कर प्रेम है कहता
गंगा को अब शांत करो
भक्तो से ही सोभा तुम्हारी
खुद को न एकांत करो
माफ़ करो अब भूले सबकी
चरणों में शीश झुकता हूँ
तेरे भक्तो पर क्या बीती
भोले आज बताता हूँ
भोले आज बताता हूँ …
भोले आज बताता हूँ …
भोले आज बताता हूँ …
भोले आज बताता हूँ …