सुनो हनुमान जी हमें है तुम्हारा आसरा हनुमान भजन लिरिक्स

0
688
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

जय हो जय हो जय हो हनुमान
जय हो जय हो जय हो हनुमान
हनुमान तेरी जय हो
केसरी के लाडले प्यारे हनुमानजी
केसरी के लाडले सुनो हनुमान जी
हमें है तुम्हारा आसरा।।

फ़िल्मी भजन तर्ज – दिल दे दिया है।

दिखावे की दुनिया से दूर रहता हु मैं
इसलिए मैं हनुमान भक्ति में चूर रहता हु
पवन के दुलारे महावीर प्यारे
देना दुःख सारे मिटा

केसरी के लाडले प्यारे हनुमान जी
केसरी के लाडले, सुनो हनुमान जी,
हमें है तुम्हारा आसरा

देखा है हमने सारा ही जहाँन ये
तुमसे ना कोई दूसरा
हो प्यारे हनुमान आके करो कल्याण
केसरी के लाडले सुनो हनुमान जी
हमें है तुम्हारा आसरा।।

सदा ठोकरे ही हमने है खाई
हमें जिंदगी नहीं ये रास आई
तुमने कई फ़क़ीर धनवान कर दिए
भंडार कइयों के खुशियों से भर दिए
और कहाँ जाएँ हाल ऐ दिल सुनाए
सुने कोई ना तेरे सिवा

केसरी के लाड़ले सुनो हनुमान जी
हमें है तुम्हारा आसरा।।

प्रभु राम जी के काज थे सवारे
क्यूँ भूल गए हो घर ये हमारे
अँधेरे छा गए रूठी है रोशनी
करना ना और देर है जान पर बनी

केसरी के लाड़ले सुनो हनुमान जी
हमें है तुम्हारा आसरा।।

जय हो जय हो जय हो हनुमान
जय हो जय हो जय हो हनुमान
हनुमान तेरी जय हो

हमने रो रो के तुमको पुकारा
क्यों खयाल तुम्हे आया ना हमारा
तेरे भरोसे पर ही हम तो है जी रहे
गम का निवाला है आंसू है पि रहे

पवन के दुलारे महावीर प्यारे
देना दुःख सारे मिटा
केसरी के लाड़ले सुनो हनुमान जी
हमें है तुम्हारा आसरा।।

केसरी के लाड़ले सुनो हनुमान जी
हमें है तुम्हारा आसरा

जय हो जय हो जय हो हनुमान
जय हो जय हो जय हो हनुमान
हनुमान तेरी जय हो

देखा है हमने सारा ही जहाँन ये
तुमसे ना कोई दूसरा
हो प्यारे हनुमान आके करो कल्याण
केसरी के लाड़ले सुनो हनुमान जी
हमें है तुम्हारा आसरा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here