Maa Kaaali Tune Kaisi Kripa Kar Daali Maa Kaali

माँ काली तूने कैसी कृपा कर डाली …..2
माँ काली ….

नाम तेरा जपते जपते

मैं तो हुई मतवाली ….

माँ काली तूने कैसी कृपा कर डाली ….

माँ काली….

काली नहीं तू गौरी है

तूने अपना ये हाल किया …

संतानो के मन के काले रंग को ,

खुद पर दाल दिया ….

माया माया ,

माँ काली तेरी ममता बड़ी है निराली ….

माँ काली …..

नाम तेरा जपते जपते ,

मैं तो हुई मतवाली …..

माँ काली तूने कैसी कृपा कर डाली ….

माँ काली …..

मैं तेरे चरणों से मईया ,

आज लिपट जाउंगी ….

बनके तेरी सरनागत माँ ,

और कहाँ जाउंगी ….

माता माया ….

माँ काली

तेरी छाया में है खुशाली …..

माँ काली …..

नाम तेरा जपते जपते ,

मैं तो हुई मतवाली …..

माँ काली तूने कैसी कृपा कर डाली ….

माँ काली …..

तू जो मुझको न देखेगी ,

दोष तुझे ही लगेगा ….

मेरा क्या बिगड़ेगा मईया ,

जग तुझ पे ही हँसेगा ….

माया माया …..

माँ काली

मैं फूल हूँ तू है माली ,

माँ काली …..

नाम तेरा जपते जपते ,

मैं तो हुई मतवाली …..

माँ काली तूने कैसी कृपा कर डाली ….

माँ काली …..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *