दीदार निराला है तेरा शृंगार निराला है तेरा
प्यारा तू प्यारा श्याम मुझे अंदाज निराला है तेरा
दीदार निराला है तेरा शृंगार निराला है तेरा
सेठो का सेठ खावे तू संकट में दौड़ा आवे तू
भर ता है झोलियाँ मुँह मांगी व्यपार निराला है तेरा
दीदार निराला है तेरा शृंगार निराला है तेरा
जादू है या की करशिमा है दीवाने है हम तू रहंनुमा है
जिसको देखो वो झूम रहा संसार निराला है तेरा
दीदार निराला है तेरा शृंगार निराला है तेरा
बड़ी मौज है तेरी भक्ति में हु मस्त मैं तेरी मस्ती में
लेहरी लुटे तू बाँट रहा भंडार निराला है तेरा
दीदार निराला है तेरा शृंगार निराला है तेरा