छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे राम का दीवाना
राम राम सियाराम राम राम सियाराम
जय बजरंगी जय बजरंगी जय बजरंगी
प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी
पाँव मे घुंगूरू बाँध के नाचे
राम जी का नाम इन्हे प्यारा प्यारा लागे
राम जी ने देखो इन्हे खूब पहचाना
जय बजरंगी जय बजरंगी जय बजरंगी
छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे राम का दीवाना
राम राम सियाराम राम राम सियाराम
जय बजरंगी जय बजरंगी जय बजरंगी
जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्री राम का
लगता है पहरा वहीं वीर हनुमान का
राम जी के चरणों में इनका ठिकाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे राम का दीवाना
राम राम सियाराम राम राम सियाराम
जय बजरंगी जय बजरंगी जय बजरंगी
नाच नाच श्री राम को रिझावे
बनवारी रात दिन नाचता ही जाए
भक्तो मे भक्त बड़ा दुनिया ने माना
छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे राम का दीवाना
राम राम सियाराम राम राम सियाराम
जय बजरंगी जय बजरंगी जय बजरंगी