छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना लख्खा जी हनुमान भजन लिरिक्स

0
1811
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे राम का दीवाना
राम राम सियाराम राम राम सियाराम
जय बजरंगी जय बजरंगी जय बजरंगी

प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी

पाँव मे घुंगूरू बाँध के नाचे
राम जी का नाम इन्हे प्यारा प्यारा लागे
राम जी ने देखो इन्हे खूब पहचाना
जय बजरंगी जय बजरंगी जय बजरंगी

छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे राम का दीवाना
राम राम सियाराम राम राम सियाराम
जय बजरंगी जय बजरंगी जय बजरंगी

जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्री राम का
लगता है पहरा वहीं वीर हनुमान का
राम जी के चरणों में इनका ठिकाना

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे राम का दीवाना
राम राम सियाराम राम राम सियाराम
जय बजरंगी जय बजरंगी जय बजरंगी

नाच नाच श्री राम को रिझावे
बनवारी रात दिन नाचता ही जाए
भक्तो मे भक्त बड़ा दुनिया ने माना

छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे राम का दीवाना
राम राम सियाराम राम राम सियाराम
जय बजरंगी जय बजरंगी जय बजरंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here