मेरा बजरंग सोटे वाला सारे जग से निराला हनुमान भजन लिरिक्स

0
819
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मेरा बजरंग सोटे वाला सारे जग से निराला
श्री राम का है वो दीवाना कहे सारा जमाना

संकट हरता दुखड़े हरता नहीं किसी से डरता
मेरा बजरंग सोटे वाला सारे जग से निराला।।

पहने लाल लंगोटा हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश है

फ़िल्मी तर्ज भजन – म्हारा हिवड़ा में नाचे।

चैत्र सुदी पूनम का दिन ये हनुमान को लाया
चैत्र सुदी पूनम का दिन ये हनुमान को लाया

कहीं सालासर कहीं मेहंदीपुर में हनुमत खूब सजाया
हीं सालासर कहीं मेहंदीपुर में हनुमत खूब सजाया
देख के इसका रूप अनोखा मन मेरा झूम के बोला।

मेरा बजरंग सोटे वाला सारे जग से निराला
श्री राम का है वो दीवाना कहे सारा जमाना।।

तुम हो बाबा दया के सागर बल बुद्धि के दाता
तुम हो बाबा दया के सागर बल बुद्धि के दाता

जो भी तेरी शरण में आता मन इच्छा फल पाता
जो भी तेरी शरण में आता मन इच्छा फल पाता
तेल सिंदूर चढ़े तन ऊपर लाल लंगोटे वाला।

मेरा बजरंग सोटें वाला सारे जग से निराला
श्री राम का है वो दीवाना कहे सारा जमाना।।

मंगल वार को जन्मे हनुमत
सबका मंगल करते मंगल वार को जन्मे हनुमत
सबका मंगल करते तेरे नाम की ज्योत जलाते

तेरा दर्शन करते तेरे नाम की ज्योत जलाते
तेरा दर्शन करते पवनपुत्र हे महावीर
तू है अंजनी का लाला।

मेरा बजरंग सोटें वाला सारे जग से निराला
श्री राम का है वो दीवाना कहे सारा जमाना।।

मेरा बजरंग सोटे वाला सारे जग से निराला
श्री राम का है वो दीवाना कहे सारा जमाना

संकट हरता, दुखड़े हरता नहीं किसी से डरता
मेरा बजरंग सोटे वाला सारे जग से निराला।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here