खुश हो जाये सँवारा तो संवारा हर ठाठ देता है

0
1048
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

खुश हो जाये सँवारा तो संवारा हर ठाठ देता है
जयदा उड़ने वालो के पर ये काट देता है

इस दर पे जब कभी आना और चाहो खुशिया पाना
बन कर के सखा सुधामा चरणों में शीश झुकाना
ये घर आंगन को धन दोलत से पाट देता है
जयदा उड़ने वालो के पर ये काट देता है

ये कलयुग का अवतारी करे नीले पर करे सवारी
के मोर छड़ी हाथो में हर लेता संकट भारी
गम की बदली काली काली छाट देता है
जयदा उड़ने वालो के पर ये काट देता है

नजरे है इसकी बांकी बस प्रेम से जानको झांकी
पर याद सदा ये रखना ना करना कभी चालाकी
ये चालाको की पल खड़ी कर ठाठ देता है
जयदा उड़ने वालो के पर ये काट देता है

खाटू नगरी इसे प्यारी सुंदर मेरा श्याम बिहारी
बेधरक प्रेम करता है करता है ये सच्चा प्रेम पुजारी
अपने हिसे की खुशियाँ सब में बाँट देता है
जयदा उड़ने वालो के पर ये काट देता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here