ज़िंदगी की और ज़िंदगी की
हर तमन्ना आप है
सच तो ये है मेरे सदगुरु
मेरी दुनिया आप है
ज़िंदगी की और ज़िंदगी की
हर तमन्ना आप है
आप ही जाने अकिकाड़
आप ही माने हयात
मेरे काबा आप है
मेरे कनिसा आप है
सच तो ये है
मेरे सदगुरु
मेरी दुनिया आप है
ज़िंदगी की और ज़िंदगी की
हर तमन्ना आप है
बंदा परवर आपकी
बंदा नवाज़ी पे निसार
जिसका कोई भी नही
उसका सहारा आप है
सच तो ये है मेरे सदगुरु
मेरी दुनिया आप है
ज़िंदगी की और ज़िंदगी की
हर तमन्ना आप है
सैकड़ो ने सैकड़ो बार
आजमाया हुज़ूर
मौत को भी टलने
वेल मसीहा आप है
किस्मते दुनिया सवार जाती है
जिनके नाम से
मुर्शीदे का केमिल वही
नॅग्डी बसैया आप है
आप दर से कोई मायूष
जेया सकता नही
है गुनहगारो को जिसपेर
वो भरोसा आप है
सच तो ये है मेरे सदगुरु
मेरी दुनिया आप है
ज़िंदगी की और ज़िंदगी की
हर तमन्ना आप है