ज़िंदगी की और ज़िंदगी की हर तमन्ना आप है गुरुदेव भजन

0
1892
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

ज़िंदगी की और ज़िंदगी की
हर तमन्ना आप है

सच तो ये है मेरे सदगुरु
मेरी दुनिया आप है

ज़िंदगी की और ज़िंदगी की
हर तमन्ना आप है

आप ही जाने अकिकाड़
आप ही माने हयात

मेरे काबा आप है
मेरे कनिसा आप है
सच तो ये है
मेरे सदगुरु
मेरी दुनिया आप है

ज़िंदगी की और ज़िंदगी की
हर तमन्ना आप है

बंदा परवर आपकी
बंदा नवाज़ी पे निसार
जिसका कोई भी नही
उसका सहारा आप है

सच तो ये है मेरे सदगुरु
मेरी दुनिया आप है
ज़िंदगी की और ज़िंदगी की
हर तमन्ना आप है

सैकड़ो ने सैकड़ो बार
आजमाया हुज़ूर
मौत को भी टलने
वेल मसीहा आप है

किस्मते दुनिया सवार जाती है
जिनके नाम से
मुर्शीदे का केमिल वही
नॅग्डी बसैया आप है

आप दर से कोई मायूष
जेया सकता नही
है गुनहगारो को जिसपेर
वो भरोसा आप है

सच तो ये है मेरे सदगुरु
मेरी दुनिया आप है
ज़िंदगी की और ज़िंदगी की
हर तमन्ना आप है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here