तू श्याम सहारा हारो का जग में किस्मत के मारो का

0
12
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

तू श्याम सहारा हारो का जग में किस्मत के मारो का
तुझे पहचान लिया है अपना तुझे मान लिया रे

श्याम तेरी रेहमत के किसो को सुन कर मैं आई
तूने जाने कितनो की किस्मत है चमकाई
खाली नहीं लौटी जिसनी भी अर्जी लगाई
तेरी चौखठ पे होती है सबकी सुनवाई
तू श्याम सहारा हारो का जग में किस्मत के मारो का

जिसका कोई नहीं है साथी उसका तू है सहारा
दौड़ा चला आया जिसने भी दिल से तुझे पुकारा
तेरी लखदातारी का चर्चा करता जग सारा
सरे जग में गूंज रहा तेरे नाम का ही जय कारा
तू श्याम सहारा हारो का जग में किस्मत के मारो का

तेरी प्रेम चुनरियाँ अब तो मैंने सँवारे ओहडी
मैंने अपनी प्रेत की डोरी तेरे संग में जोड़ी
तेरे भरोसे भावना ने ये दुनिया दारी छोड़ी
अपनी किरपा की वारिश शर्मा पे करदे थोड़ी
तू श्याम सहारा हारो का जग में किस्मत के मारो का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here