तू माने या ना माने मेरे कान्हा
दिल तेरे बिना नइयो लगदा
तुझे छोड़ के कहीं नइयो जाना
दिल तेरे बिना नइयो लगदा
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाए
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाए
यूँ तो कर्म मेरे भी कुछ ख़ास अच्छे नहीं
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाए।
फ़िल्मी भजन तर्ज – तू माने या माने दिलदारा।
तू माने या ना माने मेरे कान्हा
दिल तेरे बिना नइयो लगदा।।
तुझे छोड़ के कहीं नइयो जाना
दिल तेरे बिना नइयो लगदा
अँखियाँ लड़ी मेरी तुझसे कन्हैया
एक बार पढ़ ले तू मेरी बईयाँ
तेरे बिना मेरा कोई ना ठिकाना
दिल तेरे बिना नइयो लगदा
तू माने या ना माने मेरें कान्हा
दिल तेरे बिना नइयो लगदा।।
मुस्कान तेरी मुझे पागल कर गई
तिरछी नजरिया घायल कर गई
तूने किया मुझे मुझसे बेगाना
दिल तेरे बिना नइयो लगदा
तू माने या ना माने मेरें कान्हा
दिल तेरे बिना नइयो लगदा।।
सांसो के तारो में तेरी ही सरगम
हर पल नाम तेरा लेती है धडकन
तेरा बन गया मै तो दीवाना
दिल तेरे बिना नइयो लगदा
तू माने या ना माने मेरें कान्हा
दिल तेरे बिना नइयो लगदा।।
चाहत तेरी मुझे तड़पा रही है
कहता चोखानी तेरी याद आ रही है
रिश्ता प्रेम का तू मुझसे निभाना
दिल तेरे बिना नइयो लगदा
तू माने या ना माने मेरें कान्हा
दिल तेरे बिना नइयो लगदा।।
तू माने या ना माने मेरे कान्हा
दिल तेरे बिना नइयो लगदा
तुझे छोड़ के कहीं नइयो जाना
दिल तेरे बिना नइयो लगदा
तू माने या ना माने मेरे कान्हा
दिल तेरे बिना नइयो लगदा।।