तेरा शुक्र मनौन मैं
दातिए तेरा शुक्र मनौ मैं
तेरा शुकर मनौन मैं
दातिए तेरा शुकर मनौ मैं
हर स्वास मेरी कृपा है तेरी
तुझे हरपाल ध्यायू मैं
तेरा शूकर मनौन मैं
दातिए तेरा शूकर मनौ मैं
जाई हो तेरी शेरवाली
जाई हो तेरी ज्योटवाली
जाई हो तेरी पिंडी राणिए
इतनी मेरी औकात भी ना थी
तूने दिया है जितना
जन्मो तक ना उतरेगा मा
कर्ज़ है तेरा इतना
रहम हज़ारो है तेरे
क्या क्या गिँवओ मैं
तेरा शूकर मनौन मैं
दातिए तेरा शूकर मनौ मैं
जाई मा जाई मा जाई मा
जाई मा जाई मा जाई मा
सदके मैं सौ सौ बार
तेरी ममता पे महारानी
अपने आचल से पूछा
मेरी आँखो का पानी
मा तूने बस ये चाहा है
हर पल मुसकौ मैं
तेरा शूकर मनौन मैं
दातिए तेरा शूकर मनौ मैं
जाई हो तेरी शेरवाली
जाई हो तेरी ज्योटवाली
जाई हो तेरी पिंडी राणिए
अपनी दया का हाथ हमेशा
मेरे सर पे रखना
लाल तेरा हू
खोता हू या हू खरा
मा ना मुझे परखना
मा ना मुझे परखना
जबतक जीवन ज्योत जले
तेरी ज्योत जगौ मा
तेरा शूकर मनौन मैं
दातिए तेरा शूकर मनौ मैं