ओ बांके बिहारी मैं दिल गयी हरी
मैं तो दिल गयी हारी
तोपे जाऊ बलिहारी
मैं तो जौ श्री कुंज बिहारी
ओ बनके बिहारी मैं दिल गयी हरी
#Singer – Triloki Nath Das
ओ बांके बिहारी मैं दिल गयी हरी
मैं तो दिल गयी हारी
तोपे जाऊ बलिहारी
मैं तो जौ श्री कुंज बिहारी
ओ बनके बिहारी मैं दिल गयी हरी
कृष्णा कान्हा श्याम श्याम
मेरे श्याम मेरे श्याम
कृष्णा कान्हा श्याम मेरे श्याम
तेरी मुसकनिया पे पागल ये दुनिया
जो तू एक बार हँसे दिल मेरा आएसा फासे
मैं भूल जौ दुनिया सारी
ओ बनके बिहारी मैं दिल गयी हरी
ये बाल घूंघरले है तेरे काले काले
ओ तेरे बाल घुंघरारे जैसे बदल हो कारे
तेरी च्चता पे जौ बलिहारी
ओ बनके बिहारी मैं दिल गयी हरी
पीला तेरा पटका है कंधे पे लटका
प्यारे तीरे पटवारे तेरे नैन कजरारे
तुझे देख ये दिल मेरा अटका
ओ बनके बिहारी मैं दिल गयी हरी
स्वामिनी श्यामा प्यारी श्री कुंज बिहारी
श्री हरी दस दुलारी संग लीला है न्यारी
त्रिलोकी भी जावे बाल्हारी
ओ बनके बिहारी मैं दिल गयी हरी
मैं तो दिल गयी हारी
टोपे जौ बलिहारी
मैं तो जौ श्री कुंज बिहारी
ओ बनके बिहारी मैं दिल गयी हरी