मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै कृष्णा भजन लिरिक्स

0
6021
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मीठी-मीठी मेरे सांवरे की
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै
मीठी मुरली बाजै
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै

बांसुरी भगवान श्री कृष्‍ण को अति प्रिय है
क्योंकि बांसुरी में तीन गुण है।
पहला: बांसुरी मं गांठ नहीं है।
जो संकेत देता है कि अपने अंदर किसी भी प्रकार की गांठ मत रखों।
मन में बदले की भावना मत रखो।

दूसरा गुण: बिना बजाये ये बजती नहीं है।
मानो बता रही है कि जब तक ना कहा जाए तब तक मत बोलो।
और तीसरा जब भी बजती है मधुर ही बजती है।
अर्थात जब भी बोलो, मीठा ही बोलो।
जय श्रीकृष्ण

मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै
प्यारी बंसी बाजै
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै

छोटो सो कन्हैयों मेरो बांशुरी बजावै
यमुना की नारी देखो रास-रचावै
पकड़ी राधे जी की बईयां
पकड़ी राधे जी की बईयां देखो घुमर-घाले
हो… देखो घुमर-घाले
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै

मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै
प्यारी बंसी बाजै
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै

छम-छम बाजे देखो राधे की पैजनियाँ
नाचे रे कन्हैयों मेरो छोड़ के मुरलियां
राधे संग में नैन लड़ावे
राधे संग में नैन लड़ावे नाचै सागे-सागे
हो… नाचै सागे-सागे
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै

मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै
प्यारी बंसी बाजै
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै

प्यारी-प्यारी लागे देखो जोड़ी राधे-श्याम की
शान है या जान है या देखो सारे गाँव की
राधे-श्याम की जोड़ी ने
राधे-श्याम की जोड़ी ने, हिबड़े माहि राखै,
हो… हिबड़े माहि राखै
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै

मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै
प्यारी बंसी बाजै
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै

बाजे रे मुरलियां देखो बाजे रे पैजनियाँ
भगतां ने बनाले तेरे गाँव की गुजरियां
हो करदे बनवारी यों काम
हां करदे बनवारी यों काम, तेरो कांई लागै
हो… तेरो कांई लागै
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै

मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै
प्यारी बंसी बाजै
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here