में दुखिया नीर बहाता तू बैठा मौज उडाता खाटू श्याम भजन

0
209
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

में दुखिया नीर बहाता
तू बैठा मौज उडाता
कुछ तो सोच विचार रहम कर
दीनानाथ कुहाता कुहाता
में दुखिया नीर बहाता

ध्रुव प्रहलाद सुदामा जैसी
धीर कहा से लाउ
प्राणी हु कलिकाल का भगवन
हर पल धीर गवाउ
जैसा भी पर सेवक तेरा
काहे इसे लजाता लजाता
में दुखिया नीर बहाता

कश्ट अनेको सहता गया में
लेकर नाम तुम्हारा
भूल गए क्यू नाथ पूछते
कभी तो हाल हमारा
दुखियो के हो सखा टूट गया
क्या मुज्झ से ही नाता ओ नाता
में दुखिया नीर बहाता

आना हो तो आ बेदर्दी
अब तो सहा न जाये
तेरे रहते कस्ट सताए
कैसी साख निभाए
फिर ना कहना नहीं पुकारा
कैसे दर्द मिटाता ओ मिटाता
में दुखिया नीर बहाता

जो गति होगी नाथ सहूँगा
और भला क्या चारा
तेरे बस में हम पर तुझ पर
चले ना जोर हमारा
नंदू सहले श्याम सुमरले
मनुवा धीर बंधाता बंधाता
में दुखिया नीर बहाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here