जैसे धूप में घटाए
जैसे ठंडी हवाए
आएसी होती है माए
ले ले माँ की दुआयं
#Singer – Kumar Vishu
माँ के कदमो में बंदे
चारो धाम देखले
यही रामजी मिलेंगे
यही श्याम देखले
माँ की ममता का साया
जिसके हिस्से में आया
सबसे अनमोल हीरा उससी
बच्चे ने है पाया
करले करले तू सेवा करके
तू मा की सुबह शाम देखले
यही रामजी मिलेंगे
यही श्याम देखले
कोई मुश्किल जो आए
माँ ही गले से लगाए
खाए ठोकर जो बेटा
दिल मा का हिल जाए
माँ की गोद में मिलेगा
आराम देखले
यही रामजी मिलेंगे
यही श्याम देखले
माँ तो सबसे बड़ी है
माँ तो रब से बड़ी है
सारी जन्नाटे वही है
तेरी मा जहा खड़ी है
है ये पीरो फकिरो
का पैगाम देखले
यही रामजी मिलेंगे
यही श्याम देखले