कृष्णा नाम की है बगिया निराली
राधा राधा रते हर डाली डाली
कली कली भावरे गूँजे
राधा नाम सुनाए
झूम झूम के लता पता भी
श्री राधा राधा गये
श्याम बैठे कहा बन माली
राधा राधा रटे हर डाली डाली
कृष्णा नाम की है बगिया निराली
राधा राधा रटे हर डाली डाली
हरी भारी बगिया ये महके
लहर लहर लहराए
महक उठी भक्ति महारानी
हरदे में भाव जगाए
कहा सखिया करे रखवाली
राधा राधा रटे हर डाली डाली
कृष्णा नाम की है बगिया निराली
राधा राधा रटे हर डाली डाली
पावन प्रेम सरोवर की कोई
मिली नही गहराई
संत भक्त रसिकान के हरदे में
प्रीत बड़ी अधिकाई
संत भक्त सब रसिक जनन के
प्रीत बड़ी अधिकाई
जैसी छायी हुए है हरियाली
राधा राधा रटे हर डाली डाली
कृष्णा नाम की है बगिया निराली
राधा राधा रटे हर डाली डाली
फूली फली रहे ये खुशिया
चड़ा रहे ये पागलपन
चित्र विचित्र बहरो ने
कर दिया समर्पण तन मन
गीत गाती रही ये गोकाली
राधा राधा रटे हर डाली डाली
कृष्णा नाम की है बगिया निराली
राधा राधा रटे हर डाली डाली