कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला है देखो देखो आ गया बजरंग बाला है

0
2812
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला है
देखो देखो आ गया बजरंग बाला है

जहाँ जहाँ कीर्तन प्रभु का होता है
नाचे हनुमत होकर के मतवाला है
कीर्तन मे अब रंग

पाँव में घुँघरू बांधे है हाथ में करताल
ठुमक ठुमक कर झूमता है अंजनी का लाल

पी रहा मस्ती का भर भरकर प्याला है
देखो देखो आ गया

राम का दरबार हो या श्याम का दरबार
रहता है हनुमान हरदम सेवा में तैयार

अपने प्रभु का ये तो भक्त निराला है
देखो देखो आ गया

भक्ति का भण्डार है ये प्रेम का सागर
माँग लो अनमोल धन ये हाथ फैला कर

खुलवा लो जो बंद करम का ताला है
देखो देखो आ गया

कर रहे है भक्त सारे प्रार्थना इतनी
भक्तिरस हमको चखा दो भक्त शिरोमणि

“बिन्नू” ने चरणों मे डेरा डाला है
देखो देखो आ गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here