खाटू वाला मेरे बिगड़े सब काम बनता है खाटू भजन लिरिक्स

0
203
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

खाटू वाला मेरे बिगड़े
सब काम बनता है
चलता रहता हू मैं
जिस और चलाता है

मांगू तो क्या मांगू
बिन माँगे देता है

अहसास है ये मुझको
मेरे साथ ही रहता है

मेरे आँगन में
ये खुशियों की
ये ज्योत जलता है

मैं चलता जाता हू
जिस और चलाता है

खाटू वाला मेरे बिगड़े
सब काम बनता है
चलता रहता हू मैं
जिस और चलाता है

खाटू वाला मेरे बिगड़े
सब काम बनता है

मेरे घर आओ श्याम
तमन्ना यही है अभी
अभी हुँने जी भर के
देखा नही है
देखा नही है देखा नही है

संकट भी आता
पर भाग जाता है
तोड़ा भी परेशान हू
क्यू मैं डरु
चैन की बंसी
मेरा श्याम बजता है

चलता रहता हू मैं
जिस और चलाता है

इतना है दिया उसने
मैं कैसे भुलऊँगा
जीवन सारा लहरी
सेवा में बीतौँगा

लिखता रहता हू जो
मेरा श्याम लिखता हू
चलता ही रहता हू मैं
जिस और चलाता है

खाटू वाला मेरे बिगड़े
सब काम बनता है
चलता रहता हू मैं
जिस और चलाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here