खाटू वाला मेरे बिगड़े
सब काम बनता है
चलता रहता हू मैं
जिस और चलाता है
मांगू तो क्या मांगू
बिन माँगे देता है
अहसास है ये मुझको
मेरे साथ ही रहता है
मेरे आँगन में
ये खुशियों की
ये ज्योत जलता है
मैं चलता जाता हू
जिस और चलाता है
खाटू वाला मेरे बिगड़े
सब काम बनता है
चलता रहता हू मैं
जिस और चलाता है
खाटू वाला मेरे बिगड़े
सब काम बनता है
मेरे घर आओ श्याम
तमन्ना यही है अभी
अभी हुँने जी भर के
देखा नही है
देखा नही है देखा नही है
संकट भी आता
पर भाग जाता है
तोड़ा भी परेशान हू
क्यू मैं डरु
चैन की बंसी
मेरा श्याम बजता है
चलता रहता हू मैं
जिस और चलाता है
इतना है दिया उसने
मैं कैसे भुलऊँगा
जीवन सारा लहरी
सेवा में बीतौँगा
लिखता रहता हू जो
मेरा श्याम लिखता हू
चलता ही रहता हू मैं
जिस और चलाता है
खाटू वाला मेरे बिगड़े
सब काम बनता है
चलता रहता हू मैं
जिस और चलाता है