जब से देखा तुम्हे जाने क्या होगया ओ सालासर वाले मैं तेरा होगया

0
29
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

जब से देखा तुम्हे जाने क्या होगया
ओ सालासर वाले मैं तेरा होगया
ओ मेहंदीपुर वाले मैं तेरा हो गया

#Singer – KK SAJAN

तू दाता है तेरा पुजारी हु मैं
तेरे दर का बाबा भिखारी हु मैं
जो न सोचा कभी हां वही हो गया
ओ सालासर वाले मैं तेरा हो गया

तेरे दर की ओ बाबा अज़ब शान है
जो भी देखे जाये तेरे कुर्बान है
तेरी चौकठ पे दिल मेरा खो गया
ओ सालासर वाले मैं तेरा हो गया

हमने जब तेरे दर आके दर्शन किया
तेरे चरणों में ये तन मन अर्पण किया
तेरी भगति पे दिल का नशा हो गया,
ओ सालासर वाले मैं तेरा हो गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here