भोले ओ भोले शिव भजन

0
2658
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

भोले ओ भोले
मैं हरा तो पुकारा
मेरे पाँव में है छाले
आजा ओ डमरू वाले
भोले ओ भोले

भोले ओ भोले
मैं हरा तो पुकारा
मेरे पाँव में है छाले
आजा ओ डमरू वाले
भोले ओ भोले

कावड़ बड़ी लगन से कंधे पे मैंने धारी
मजबूर दस तेरा मंजिल है दूर है भारी
साहस टूट गया है सारा
चलने से लचर बेचारा
आकर लाज बचाले

मेरे पाँव में है छाले
आजा ओ डमरू वाले
भोले ओ भोले

तेरी दया का डाटा
चहु और शोर भरी
टूटी हुए है नैया मेरी
बड़ी दूर है किनारा
अगर दया तेरी हो जाये
नाव पार मेरी हो जाये
भक्तो के रखवाले

मेरे पाँव में है छाले
आजा ओ डमरू वाले
भोले ओ भोले

कावड़ जो रुक गयी तो
जिन्दा ना रह सकूंगा
उपहास ये जहा का हरगिज ना सेह सकूंगा
आज भक्त का मान बचाले
नाम ना हो बदनाम बचाले
नील कंठ मतवाले

मेरे पाँव में है छाले
आजा ओ डमरू वाले
भोले ओ भोले

हारले ये कास्ट मेरा
अगर तू है कस्ट हारी
पागल विमल खड़ा है
तेरे द्वार बन भिखारी

करता है विनय ब्रजवासी
दरस दिखा दो घट घट वासी
कृपा कर अपनाले

मेरे पाँव में है छाले
आजा ओ डमरू वाले
भोले ओ भोले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here