आया जन्मदिन आया
भगतो का मन हर्षाया
छाई है खुशीआं अपार
गाओ जी गाओ मंगलाचार
“श्याम” नाम की चाबी ऐसी
हर ताले को खोल दे
काम बनेंगे उसके सारे
जो एक बार “जय श्री श्याम” बोले दे
भगतो ने मिल जुल कर के
cake मंगाया है जी
मेवा माक्खन मिक्षी से
कैसा सजाया है जी
Happy Birthday to you
श्याम लिखाया है जी
काटेगे श्याम हमारे
खाने को भगत ये सारे
कब से खड़े है तैयार
गाओ जी गाओ मंगलाचार
ईत्र की खुशबू महके
फूलो की लटके लड़ियां
मेरे जीवन मे आए
हर पल ऐसी शुभ घड़िया
खुशियो की आज हमारे
दिल से छुटे फुल झड़िया
मस्ती मे झूमे गाये
मिलकर के घूम मचाए
श्याम से करते सब प्यार
गाओ जी गाओ मंगलाचार
भगतो का प्यार देख के
सावरीयां दौड़ा आए
भगतो को गले लगाके
देखो कैसा मुसकाए
श्याम के जन्मदिन की
‘रजनी’ बधाई गाए
‘भीम सैन’ का कहना
भगतो के संग ही रहना
अर्जी करो ये स्वीकार
गाओ जी गाओ मंगलाचार
गाओ जी गाओ मंगलाचार