वीर बली हनुमान का करता हूँ गुणगान

0
20
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

वीर बली हनुमान का करता हूँ गुणगान
है माँ अंजनी का लाला देवों में देव महान

सिया राम के सेवक प्यारे पवन पुत्र बजरंग बली
वीरो के है वीर बली और देवों में है महाबली
आफत विपदा छट जावै जो धरता इनका ध्यान

लंकपुरी में जाके हनुमत सीता की सुध लाए थे
रातो रात उठा पर्वत लक्ष्मण के प्राण बचाए थे
रावण की लंक जलाई थे वो इतने बलवान

केशरीनंदन है जगवंदन भक्तों के हितकारी है
जिसने इनका ध्यान लगाया मेटी विपदा सारी है
जो इनकी शरण में जावैं ये कर देते कल्याण

राम लखन के प्राण बचाये अहिरावण को मारा था
सागर लांघ गए लंका में वो भी अज़ब नज़ारा था

कहे ‘देवकीनंदन’ वीर बली थारे चरणों में प्रणाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here