तेरा मेरा है क्या रिश्ता ओ माँ माता भजन लिरिक्स

0
371
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

जय माता दी
ये कहानी एक बालक की है
जिसकी माता उससे बचपन में ही छोड़ कर जा चुकी थी
अब उसे माँ की कही बाटे याद आती है
सबकी माता शेरवाली है
माँ शेरावाली के माता के मंदिर जाता है
और उनसे पूछता है

तेरा मेरा है क्या रिश्ता ओ माँ
तेरा मेरा क्या रिश्ता

पर जितना किया तूने जितना किया
माँ कोई नहीं करता
तेरा मेरा है क्या रिश्ता ओ माँ
तेरा मेरा है क्या रिश्ता

जब जब भी ये दिल मेरा उदास होता है
तू है मेरे पास खड़ी एहसास होता है
एहसास होता है एहसास होता है
ढूंढा तेरे जैसा माँ कोई नहीं मिलता

तेरा मेरा है क्या रिश्ता ओ माँ
तेरा मेरा है क्या रिश्ता

कोई भी मुसीबत को तू पास भटकने ना दे
बेटे की अँखियों से आंसू कभी छलकने ना दे
कभी छलकने ना दे
आँचल तेरे जैसा माँ कोई नहीं रखता
तेरा मेरा है क्या रिश्ता ओ माँ
तेरा मेरा है क्या रिश्ता

बनवारी तू प्यार मेरा पहचानता नहीं है
मेरी गोद में बैठा है ये जानता नहीं है
जानता नहीं है जानता नहीं है

गोदी में किसी को यूं ही कोई नहीं रखता
तेरे मेरा यही रिश्ता बेटा तेरा मेरा यही रिश्ता

ये मत कहना कहना फिर मत कहना
ये मत कहना की तू मेरा कोई नहीं लगता

तेरे मेरा यही रिश्ता बेटा तेरा मेरा यही रिश्ता
तेरे मेरा यही रिश्ता बेटा तेरा मेरा यही रिश्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here