आदत आदत आदत है,
जिसको पड़ी जिसकी आदत है।
हम पर तो श्री जी ने की है कृपा,
राधे कहने की आदत है।।
राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है।
श्री जी के चरनो मे रहने की आदत सी हो गयी है।।
श्यामा द्वारे आ पडी हुं तेरे नाम के सहारे।।
राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है ॥
कोई पागल या दिवाना ओर मस्ताना हि कहे ।
ऐसी बातो को अब सहने कि आदत सी हो गयी है ॥
अब चाहे डूबा दो या बना दो कोई गम भी तो नही ।
हमको तेरे नाम में बहने कि आदत सी हो गई है ॥
मेरी फ़रियाद पे न तुमने कोई गौर ही किया ।
बीती बातों को दोहराने की आदत सी हो गई है ॥
राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है ।
श्री जी के चरनो मे रहने की आदत सी हो गयी है ॥