सुनले बजरंग तू मेरी
मेरे ते बांध ले प्यार की डोरी
बाबा तू प्यारे लागे से तू सबका सहारा लागे से
दुनिया दीवानी तेरी हो रही
सुनले बजरंग तू मेरी
मेरे ते बांध ले प्यार की डोरी
बाबा तू प्यारे लागे से तू सबका सहारा लागे से
दुनिया दीवानी तेरी हो रही
जब से बाबा मने तेरे में सूरत लगाईं
मने तेरे सिवा तो कुछ ना दे दिखाई
देख वक्ता काला राह सुन के न जे करा
मैं भी तेरी दीवानी हो रही
बाबा तू प्यारे लागे से
तू सबका सहारा लागे से
लाल लंगोटा हाथ में सोटा बाबा तेरा क्या कहना
तेरे सिवा मैं कुछ न चाहु तेरे चरना में रहना
तू तो दुनिया से न्यारा सबने राह दिखा रहा
मैं तो तेरी भक्ति में खो रही
बाबा तू प्यारे लागे से
तू सबका सहारा लागे से
कृष्ण बाजियां ज़िंदगी तेरे चरनन बतानी
विजय जाखड़ ने भी बाबा तेरी महिमा गानी जी गानी
तेरे धाम पे मैं आई मांगी ख़ुशी मने पाई
तेरे धाम पे मैं आई मांगी ख़ुशी मने पाई
तने विनती सुन ली माहरी
बाबा तू प्यारे लागे से
तू सबका सहारा लागे से