प्रभु का मान भले तल जाये भगत का मान कभी टलता नहीं

0
27
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

सबकुछ बदल जाता है यहाँ पर लेख विधि का बदलता नहीं
प्रभु का मान भले तल जाये भगत का मान कभी टलता नहीं

सबकुछ बदल जाता है यहाँ पर लेख विधि का बदलता नहीं
प्रभु का मान भले तल जाये भगत का मान कभी टलता नहीं

मीरा हो गई तेरी दीवानी इक तारे पे भजन किया
तेरे भक्त को चैन से मोहन राणा ने जीने ना दियां
फिर कोई न करता न भरोसा विष अमृत जो बनता नहीं
प्रभु का मान भले तल जाये भगत का मान कभी टल ता नहीं

भरी सभी में द्रुपत सुता का चीर दुरशासन हरने लगा
पांडव कुल की पटरानी के आंख में आंसू झरने लगा
फिर कोई न करता भरोसा चीर द्रोपती का जो बढ़ ता नहीं
प्रभु का मान भले तल जाये भगत का मान कभी टल ता नहीं

हे प्रभु तेरे भक्त को मेरा बारम बारम है परनाम
वनवारी मैं किस लायक हु देना चरणों में अस्थान
प्रभु से मिलना बड़ा सरल है भक्त प्रभु का मिलता नहीं
प्रभु का मान भले तल जाये भगत का मान कभी टल ता नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here