मुरली वाले ने ऐसा करम कर दिया
अब किसी के रहम की जरुरत नहीं।
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं अब तो आओ कृष्णा।
नैनो से नैना मिले हम उनके हो गए
अब किसी के रहम की जरुरत नहीं।।
तेरे चरणों में आ गए मोहन
नजरो से दिल में समा गए मोहन
अब किसी के
रहम की जरुरत नहीं
मुरली वालें ने ऐसा
करम कर दिया
अब किसी के रहम
की जरुरत नहीं।।
मुखड़ा ये तेरा भा गया मोहन
बावरे मन में आ गया मोहन
अब किसी और चाहत की परवाह नहीं
मुरली वाले ने ऐसा करम कर दिया
अब किसी के रहम की जरुरत नहीं।।
तुम को ही चाहूँ सांझ सवेरे
चैन ना आए बिना अब तेरे
अब बिना तेरे हमको तो जीना नहीं
मुरली वाले ने ऐसा करम कर दिया
अब किसी के रहम की जरुरत नहीं।।
मुरली वालें ने ऐसा करम कर दिया
अब किसी के रहम की जरुरत नहीं।
नैनो से नैना मिले हम उनके हो गए
अब किसी के रहम की जरुरत नहीं।।