म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ, बरसाओ,
आओ जी गजानन आओ ।
ॐ गण गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपती बाप्पा मोरया
रणत भंवर से आओ जी गजानन,
रिद्धि सिद्धि ने संग प्रभु लाओ ।
आओ जी गजानन आओ…
पार्वती के पुत्र गजानन,
भोले शंकर के मन भाओ ।
आओ जी गजानन आओ…
हम सबके प्रभु गणपति न्यारे,
सब हर्ष हर्ष गुण गाओ गुण गाओ ।
आओ जी गजानन आओ…