ना ना ना ना ना
मेरे कान्हा को
चोर न बताओ
हो …
मेरे कान्हा को
चोर न बताओ
कन्हैया मेरा रो जायेगा
रो जायेग रो जायेगा
इसे माखन की चोरी न लगाओ
कन्हैया मेरा …
कन्हैया मेरा रो जायेगा
हो …मेरे कान्हा को …
हो .. मेरे लाल को …
हो .. मेरे कान्हा को …
हो मेरे कान्हा को
चोर न बताओ
कन्हैया मेरा रो जायेगा
रो जायेगा रो जायेगा
कहे यशोदा मैया
मेरे घर में सैकड़ो गया …२
हो …
नित नित माखन मत्था होव
खावे खूब कन्हैया
अरे…खावे खूब कन्हैया
धीत गुजरिया मेरे मोहन को
अरे …धीत गुजरिया मेरे मोहन को
झूठ दोष लगावे
अरे रे जाओ गोकुल
में शोर न मचाओ
हो. .अरे रे जाओ गोकुल
में शोर न मचाओ
कन्हैया मेरा रो जायेगा
कन्हैया मेरा रो जायेगा
रो जायेगा रो जायेगा …
शोली गुजरिया मैया कन्हैया
तेरा हमें सातवे
कान्हा तेरा हमें सातवे
हो ओहू …
तोड़े छीके फोड़े मटकी
माखन को फैलावे …2
ग्वाल बाल संग घर में आवे
पकड़ो तो लड़ जावे
अरे रे रे …
मेरे कान्हा को ढीट न बनाओ
किसी से भी ये लड़ जायेगा
लड़ जायेगा लड़ जायेगा …
कहे कन्हैया मैया मेरी
झूठी कहे गुजरिया
मेरी झूठी कहे गुजरिया
हूँ ओह्ह …
जब मैं जाऊ गौए चराने
खींचे कमर कचनिया
मेरी खींचे कमर कचनिया ..
छोटो मोहे जान गुजरिया
अरे छोटो मोहे जान गुजरिया
तंग करे मतवारी
अरे रे रे …
मैया गुजारी के छल से बचाओ
हो मैया गुजारी के छल से बचाओ
कन्हैया तेरा फस जायेगा
फस जायेगा फस जायेगा
ना ना ना ना ना
मेरे कान्हा को
चोर न बताओ
हो …
मेरे कान्हा को
चोर न बताओ
कन्हैया मेरा रो जायेगा
रो जायेगा रो जायेगा
इसे माखन की चोरी न लगाओ
कन्हैया मेरा …
कन्हैया मेरा रो जायेगा
रो जायेगा रो जायेगा
रो जायेगा रो जायेगा
रो जायेगा रो जायेगा
रो जायेगा रो जायेगा