मंगल को मंगल गान हुए
शिव शंकरजी हनुमान हुए
चैत सुदी पूनम का दिन
माँ अंजनी के घर में आये
ले शिव शंकर अवतार
मंगल को मंगल गान हुए
शिव शंकरजी हनुमान हुए
पैदा महावीर हनुमान हुए
मंगल को मंगल गान हुए
शिव शंकरजी हनुमान हुए
पैदा महावीर हनुमान हुए
मुश्किल वर्णन है उस पल का
वह चैत्र माह दिन मंगल का
हर्षित जग में इंसान हुए
मंगल को मंगल गान हुए
शिव शंकरजी हनुमान हुए
हनुमंत की बलाये लेने लगे
और देव फूल बरसाने लगे
पैदा अंजनी के भगवन हुए
शिव शंकर से हनुमान हुए
मंगल को मंगल गान हुए
फिर आयी है जीवन मन भावन
हनुमान जयंती बिन पावन
फुलकित लक्खा मन प्राण हुए
मंगल को मंगल गान हुए
शिव शंकरजी हनुमान हुए
मंगल को मंगल गान हुए
पैदा महावीर हनुमान हुए
मंगल को मंगल गान हुए
शिव शंकरजी हनुमान हुए