क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी अब तक के सारे अपराध कृष्णा भजन लिरिक्स

0
305
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी
अब तक के सारे अपराध

धो डालो तन की चादर को
लगे है उसमे जो भी दाग

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी
अब तक के सारे अपराध
क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी

तुम तो प्रभुजी मानसरोवर
अमृत जल से भरे हुए

पारस तुम हो इक लोहा मै
कंचन होवे जो ही छुवे

तज के जग की सारी माया
तुमसे कर लू मै अनुराग

धो डालो तन की चादर को
लगे है उसमे जो भी दाग

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी
अब तक के सारे अपराध
क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी

काम क्रोध में फंसा रहा मन
सच्ची डगर नहीं जानी

लोभ मोह मद में रहकर प्रभु
कर डाली मनमानी

मनमानी में दिशा गलत लें
पंहुचा वहां जहाँ है आग

धो डालो तन की चादर को
लगे है उसमे जो भी दाग

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी
अब तक के सारे अपराध
क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी

इस सुन्दर तन की रचना कर
तुमने जो उपकार किया

हमने उस सुन्दर तन पर प्रभु
अपराधो का भार दिया

नारायण अब शरण तुम्हारे
तुमसे प्रीत होये निज राग

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी
अब तक के सारे अपराध

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी
अब तक के सारे अपराध

धो डालो तन की चादर को
लगे है उसमे जो भी दाग

क्षमा करो क्षमा करो
क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here