किसी की नैया का माझी बन जाता है
किसी के जीवन का साथी बन जाता है
जो प्यार करता है उसका बन जाता है
श्याम उसका बन जाता है
किसी की नैया का माझी बन जाता है।।
पलके झुका के नमन करे
मस्तक झुका के वंदना करे
ऐसी नज़र दे दे मेरे कान्हा
जो बंद होते ही आपके दीदार करे
जय श्री कृष्णा जय श्री श्याम
फ़िल्मी भजन तर्ज – जो प्यार करता है पागल।
श्याम ही नैया श्याम ही माझी
इसकी रजा में दुनिया राजी
इसकी दया से तो साहिल मिल जाता है
जो याद करता है उसका हो जाता है
जो प्यार करता है उसका बन जाता है
जो प्यार करते है उसका हो जाता है
किसी की नईया का माझी बन जाता है
किसी के जीवन का साथी बन जाता है
जिसने बनाया कन्हैया को साथी
जीवन में उसके विपदा ना आती
विपदा से पहले ये खुद आ जाता है
जो प्यार करते है उसका हो जाता है
जो याद करता है उसका हो जाता है
जो प्यार करता है उसका बन जाता है
श्याम उसका बन जाता है
किसी की नईया का माझी बन जाता है
किसी के जीवन का साथी बन जाता है ।।
संजू कन्हैया प्रेम का भूखा
मेरे साँवरे की प्रेम ही पूजा
ये प्रेम के खातिर
कुछ भी कर जाता है ।।
जो याद करता है उसका हो जाता है
जो प्यार करता है उसका बन जाता है
श्याम उसका हो जाता है
किसी की नईया का माझी बन जाता है
किसी के जीवन का साथी बन जाता है।।
किसी की नैया का माझी बन जाता है
किसी के जीवन का साथी बन जाता है
जो प्यार करता है उसका बन जाता है
श्याम उसका हो जाता है
किसी की नैया का माझी बन जाता है
किसी के जीवन का साथी बन जाता है ।।