छोटे से टूटे से इस घर
में आये है बाला जी
देख लो आकर जग वालो
अंजनी लाल जी
अपने हाथो भोग लागू बल जी
रुख सुख जो है खिलाऊ बाला जी
मेरे मन के मंदिर में तू है बाला जी
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी
छोटे से टूटे से इस घर
में आये है बाला जी
देख लो आकर जग वालो
अंजनी लाल जी
अपने हाथो भोग लागू बल जी
रुख सुख जो है खिलाऊ बाला जी
मेरे मन के मंदिर में तू है बाला जी
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी
जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला
पूजा जानू न साधना जानू न
कैसे तेरा सत्कार मैं कर
जी ये चाहे है तुझ को बिठा के आज
अपने हाथों श्रृंगार मैं कर
देखु तुझे सामने होश खो सा जाये
क्या कर क्या नहीं मन समझ न पाए
तू जो कहे मुझसे कर आज मैं वही
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी
जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला
छोटे से टूटे से इस घर
में आये है बाला जी
देख लो आकर जग वालो
अंजनी लाल जी
अपने हाथो भोग लागू बल जी
रुख सुख जो है खिलाऊ बाला जी
मेरे मन के मंदिर में तू है बाला जी
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी
जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला
पाए कभी न माँ की ममता
जो थे अपने मुख मोड़ वो चले
मैंने तुझे ही अपना माना है
टूट जाऊ जो छोड़ तू चले
मुझे तेरा प्यार हर
एक रातों में मिले
जीवन की छाव और धुप में मिले
तेरे सिवा मेरा कोई और है नहीं
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी
जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला
छोटे से टूटे से इस घर
में आये है बाला जी
देख लो आकर जग वालो
अंजनी लाल जी
अपने हाथो भोग लागू बल जी
रुख सुख जो है खिलाऊ बाला जी
मेरे मन के मंदिर में तू है बाला जी
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी
जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला