कर दया हे बाला जय बाला Kar Daya Hey Bala Jai Bala Hanuman Bhajan

0
968
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

छोटे से टूटे से इस घर
में आये है बाला जी
देख लो आकर जग वालो
अंजनी लाल जी
अपने हाथो भोग लागू बल जी
रुख सुख जो है खिलाऊ बाला जी
मेरे मन के मंदिर में तू है बाला जी
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी

छोटे से टूटे से इस घर
में आये है बाला जी
देख लो आकर जग वालो
अंजनी लाल जी
अपने हाथो भोग लागू बल जी
रुख सुख जो है खिलाऊ बाला जी
मेरे मन के मंदिर में तू है बाला जी
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी

जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला

पूजा जानू न साधना जानू न
कैसे तेरा सत्कार मैं कर
जी ये चाहे है तुझ को बिठा के आज
अपने हाथों श्रृंगार मैं कर

देखु तुझे सामने होश खो सा जाये
क्या कर क्या नहीं मन समझ न पाए
तू जो कहे मुझसे कर आज मैं वही
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी

जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला

छोटे से टूटे से इस घर
में आये है बाला जी
देख लो आकर जग वालो
अंजनी लाल जी
अपने हाथो भोग लागू बल जी
रुख सुख जो है खिलाऊ बाला जी
मेरे मन के मंदिर में तू है बाला जी
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी

जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला

पाए कभी न माँ की ममता
जो थे अपने मुख मोड़ वो चले
मैंने तुझे ही अपना माना है
टूट जाऊ जो छोड़ तू चले
मुझे तेरा प्यार हर
एक रातों में मिले

जीवन की छाव और धुप में मिले
तेरे सिवा मेरा कोई और है नहीं
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी

जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला

छोटे से टूटे से इस घर
में आये है बाला जी
देख लो आकर जग वालो
अंजनी लाल जी
अपने हाथो भोग लागू बल जी
रुख सुख जो है खिलाऊ बाला जी
मेरे मन के मंदिर में तू है बाला जी
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी

जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला

जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला

जय बाला कर दया हे बाला
जय बाला कर दया हे बाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here