कभी शेर सवारी होके मैया जी दरस करा जाओ,
मैया जी अपने बेटे घर भी कभी जगराता माँ करा जाओ |
कभी शेर सवारी होके मैया जी दरस करा जाओ -2
मैया कब से सोच रहा जगराता तेरे कराउ,
तेरे नाम की ज्योत जलाके जयकारे तेरे लगाऊ |
शेरावाली माँ क्यों देर करे , शेरावाली माँ क्यों देर करे ,
मेरा घर भी आके पावन अपने चरणो से कर जाओ
कभी शेर सवारी होके मैया जी दरस करा जाओ -2
कौन जतन करू मैया तुमको घर में अपने बुलाऊ ,
अपने हाथो से मैया का सुन्दर रूप सजाउ |
तेरी राह निहारे बच्चे हैं तेरे , तेरी राह निहारे बच्चे हैं तेरे
मैया जी आके सबको तुम अपने रंग में रंग जाओ माँ ….
कभी शेर सवारी होके मैया जी दरस करा जाओ -2
शेरावाली की राहो में पलके अपनी बिछाऊ …
तेरे नाम की माला फेरु पल पल तुझको ध्याऊ |
कभी चरण मैया के घर में पड़े , कभी चरण मैया के घर में पड़े
माँ सुन्दर छवि तुम्हरी हम भक्तो को माँ दिखलाओ
कभी शेर सवारी होके मैया जी दरस करा जाओ -2
हे माँ दुर्गे देखेगी , तुम आस तो कर दो पूरी ,
हम भक्तो से बना रखीं क्यों मैया तुमने दुरी |
भक्तो की आस तू पूरी करे , भक्तो की आस तू पूरी करे ,
पूरी हलवे का मैयाजी आ के भोग लगा जाओ
कभी शेर सवारी होके मैया जी दरस करा जाओ
कभी शेर सवारी होके मैया जी दरस करा जाओ