जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले
जीवन हैं तेरे हवाले मुरलिया वाले।।
तेरी फूल सी फितरत
मेरा काटेंदार वजूद
तो क्यों ना मिलकर हम
”गुलाब” हो जाएं राधे राधे
हम कठ पुतली तेरे हाथ की
हम कठ पुतली तेरे हाथ की
तेरे हाथ की तेरे हाथ की
हम कठ पुतली तेरे हाथ की
चाहे जैसे नचाले मुरलिया वाले
जीवन है तेरे हवाले, मुरलिया वाले।।
हम तो मुरली तेरे हाथ की
हम तो मुरली तेरे हाथ की
तेरे हाथ की तेरे हाथ की
हम तो मुरली तेरे हाथ की
चाहे जैसे बजाले मुरलिया वाले,
जीवन हैं तेरे हवाले मुरलिया वाले।।
हम दीवाने सब तेरे मोहन
हम दीवाने सब तेरे मोहन
तेरे मोहन तेरे मोहन
अब तो गले लगाले
मुरलिया वाले
जीवन हैं तेरे हवाले
मुरलिया वाले।।
मेरे अपने हुए बेगाने
मेरे अपने हुए बेगाने हुए बेगाने
हुए बेगाने अब तू ही अपनाले मुरलिया वाले
ये जीवन हैं तेरे हवाले मुरलिया वाले।।
हम तो दासी तेरे चरणों की तेरे चरणों की तेरे चरणों की
चरणों में मुझको बसाले मुरलिया वाले
ये जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले।।
ये जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले
जीवन हैं तेरे हवाले मुरलिया वाले।।