हर बार तेरे दर पे हम गीत सुनाएंगे

0
18
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हर बार तेरे दर पे हम गीत सुनाएंगे
ढांढन वाली सुन ले तेरी महिमा जाएंगे
हर बार तेरे दर पे हम गीत सुनाएंगे

तुझसे मिलने से हमे रोको गी भला कैसे
कदमो में लिप्त जाए वृक्षों से लटा
जैसे सपनो में मिली माँ को हम सामने पायेगे
हर बार तेरे दर पे हर गीत सुनाएंगे

होगी तृष्णा पूरी प्यासी इन अखियां की
माथे से लगा लेंगे धूलि तेरे चरनन की
चरणमित लेकर माँ हम भक्त रिजाएगे
हर बार तेरे दर पे हर गीत सुनाएंगे

सदियों से सदा हमने तेरी आस लगाई है
पगल मनवा कहता माँ तुमको भुलाई है
पा कर के तेरे दर्शन मन को समजाएगे
हर बार तेरे दर पे हर गीत सुनाएंगे

चुन कर वन उपवन से पुष्पों की मधुर लड़ियाँ
इक हार बनाया है बीते पाई है घड़ियाँ
यह पुष्प भजन माला तुझे भेट चढ़ाये गे
हर बार तेरे दर पे हर गीत सुनाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here