गुलाबी फूल गुलशन का चिरैया चूम लेती है
गुलाबी फूल गुलशन का चिरैया चूम लेती है
ये बागा हम लगा देगें बगीचा तुम लगा देना
ये बागा हम लगा देगें बगीचा तुम लगा देना
पकड़ घनश्याम की बईया ये कलियाँ हम तुड़ा लेंगे
गुलाबी फूल गुलशन का चिरैया चूम लेती है
ये कुअटा हम लगा देगें कूअटीया तुम लगा देना
पकड़ घनश्याम की बईया ये कलशा हम भरा लेंगे
गुलाबी फूल गुलशन का चिरैया चूम लेती है
ये ताला हम खुदा देंगे तलईया तुम खुदा देना
पकड़ घनश्याम की बईया ये साड़ी हम धुला लेंगे
गुलाबी फूल गुलशन का चिरैया चूम लेती है
ये महला हम बना देंगे दुमहला तुम बना देना
पकड़ घनश्याम की बईया रसोई हम बना लेंगे
गुलाबी फूल गुलशन का चिरैया चूम लेती है