गोद में माँ की सोना है

0
1225
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मेर दिल की एक ही ख्वाहिश
सुनले श्याम बिहारी
अपनी माँ की सेवा करके
उम्र बिताऊ साऱी

मेरी माँ को इन आँखों
से दूर कभी ना करना
हर पल तेरे गन गाऊंगा
कलयुग के अवतारी

श्याम है अर्ज मेरी उम्र घटा दो मेरी
हां बचपन लोटा दो संग रहे माँ मेरी

अब मुझे और बड़ा नही होना है
गोद में माँ की सोना है

ऊँगली पकड कर मैं चलू
माँ हो मेरे साथ लोर सुनाये
माँ मुझको सिर पर फेरे हाथ

माँ की चाहत में जीवन भिगोना है
गोद में माँ की सोना है

भूख लगे जब भी मुझको माँ को दू आवाज
माँ के हाथ से खाऊ खुद पर हो मुझे नाज

दुनिया पीतल है सब माँ सोना है
गोद में माँ की सोना है

हाथ फिरा कर सिर पे कहते बड़े तेरे वपार
समय नही उस माँ की खातिर सब कुछ है बेकार

छोड़ जाए गी माँ फिर रोना है
गोद में माँ की सोना है

कुछ लोगो की नजरो में माँ की कदर नही
भूधी आँखे तरस रही बेटे पर असर नही

माँ के बिन सोनी जीना भी क्या जीना है
गोद में माँ की सोना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here