गंगा किनारे मंदिर तेरा भूतो का तू स्वामी है शिव भजन लिरिक्स

0
776
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

गंगा किनारे मंदिर तेरा
भूतो का तू स्वामी है
सारी दुनिया बोले तुझको
बाबा औघड़ दानी है।।

फ़िल्मी भजन तर्ज – चाँद सी महबूबा हो मेरी

हे प्रभु मेरे कंठ में ऐसा स्वर आये
जब भी मैं भजन गौ तुहि नज़र आये
हर हर महादेव

मरघट के पास में डेरा है
क्या अद्भुत तेरा बसेरा है
पीछे में गंग की धारा है
तेरा धाम बड़ा ही प्यारा है

तेरा धाम बड़ा ही प्यारा है
देव तुम्हारी महिमा गाए
माया किसने जानी है
सारी दुनिया बोले तुझको
बाबा औघड़ दानी है।

गंगा किनारे मंदिर तेरा
भूतो का तू स्वामी है
सारी दुनिया बोले तुझको
बाबा औघड़ दानी है।।

माथे पर तेरे चंदा है
और बहती जटा में गंगा है
भूतो के साथ में रहता है
और काटे यम का फंदा है
और काटे यम का फंदा है
शमशानों में धुनि रमाये
ये क्या तूने ठानी है
सारी दुनिया बोले तुझको
बाबा औघड़ दानी है।

गंगा किनारे मंदिर तेरा
भूतो का तू स्वामी है
सारी दुनिया बोले तुझको
बाबा औघड़ दानी है।।

जिसने भी तेरा नाम जपा
उसका तूने कल्याण किया
जो रोज नियम से पूजा करे
उसको तो मालामाल किया
उसको तो मालामाल किया
तीनो लोको में दूजा ना
तुझसा कोई दानी है
सारी दुनिया बोले तुझको
बाबा औघड़ दानी है।

गंगा किनारे मंदिर तेरा
भूतो का तू स्वामी है
सारी दुनिया बोले तुझको
बाबा औघड़ दानी है।।

तू भूतेश्वर कहलाता है
तू सबका भाग्य विधाता है
जो भक्त ख़ुशी से ध्यान धरे
तू उनका साथ निभाता है
तू उनका साथ निभाता है
भूतेश्वर बाबा का भक्तो
और ना कोई सानी है
सारी दुनिया बोले तुझको
बाबा औघड़ दानी है।

जिस दिन बाबा तेरा दर्शन होगा
उस दिन सफल मेरा जीवन
हर हर महादेव जय भोले

गंगा किनारे मंदिर तेरा
भूतो का तू स्वामी है
सारी दुनिया बोले तुझको
बाबा औघड़ दानी है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here