दिल सँवारे सलोने तुझपे वार दिया है Dil Sanware Salone Tujhpe Vaar Diya Hai

0
116
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

दिल सँवारे सलोने
दिल सँवारे सलोने
तुझपे वार दिया है
दिल सँवारे सलोने
दिल सँवारे सलोने
तुझपे वार दिया है

प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है
प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है

दिल सँवारे सलोने
दिल सँवारे सलोने
तुझपे वार दिया है

प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है
प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है

नज़ारे मिली और
दिल खो गया है
मेरा था वो अब से
तेरा हो गया है …२

ख्वाबो में तू है
खयालो में तू है
एक बस तेरा ही
ऐतबार किया है

प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है
प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है

मैं तो हूँ तेरी
मोहब्बत का मार
तू भी तो कर दे
न कोई इशारा ..२

सामने तू आजा
दिल को बहला जा …२
कब से तेरा ही
इंतज़ार किया है

प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है
प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है

आवो न आवो
तुम्हारी है मर्ज़ी
दिल देके हमने
लगा दी है अर्ज़ी …२

लोग क्या कहेंगे
सोचते रहेंगे..२
पप्पू शर्मा
कब ये विचार किया है

प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है
प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है

दिल सँवारे सलोने
दिल सँवारे सलोने
तुझपे वार दिया है

दिल सँवारे सलोने
दिल सँवारे सलोने
तुझपे वार दिया है

प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है
प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है

प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है
प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है

प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है
प्यार किया है रे
बहुत प्यार किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here