चरणों में तेरे रहना है मुझको
तेरी ही पूजा करना है मुझको
चरणों में तेरे रहना है मुझको
तेरी ही पूजा करना है मुझको
तेरे ही ममता के आँचल में पाला हूँ
तेरे ही रहमो करम से तो ज़िंदा हूँ
मेरी माँ ओ मेरी माँ
तेरे एहसानो तले तो मैं दबा हूँ
तेरे ही ममता के आँचल में पाला हूँ
तेरे ही रहमो करम से तो ज़िंदा हूँ
मेरी माँ ओ मेरी माँ
तेरी उंगली पकड़ कर सीखा है मैने चलना
तेरी आँखों से मैने देखा है मैने ये जहाँ
तू ही धरम मेरा तू ही करम मेरा तू ही मेरा जीना मारना
तेरी ही सेवा में जीवन मेरा बीते अब है यही मुझको करना
मेरी ये साँसें तुम्हारी अमानत हैं मेरा ये जीवन है तेरा
ना चाहूं दौलत मैं ना चाहूं शोहरत तू ही तो सब कुछ है मेरा
मेरी माँ ओ मेरी माँ
मैने देखा नही है कैसे होते हैं भगवान
मैं तो बस जनता हूँ तुमसे है मेरी पहचान
तू ही मेरा कृष्णा तू ही मेरी राधा तू ही मेरी गंगा मैया
तेरे ही हाथों में मेरी ये नैया है तू ही है मेरी खिवैया
फिर से तेरी गोद में सोना चाहूं मैं फिर से वो लौरी सुना दे
बचपन की वो यादें कैसे भूल्ौऊन मा फिर से वो यादें जगा दे
मेरी माँ ओ मेरी माँ