चलो दर शेरावाली मैया के सवाली बनके भजन लिरिक्स

0
20
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

चलो दर शेरावाली, मैया के सवाली बनके,
माँ ने खोले है खजाने, ख़ुशी के धन के,
चलो दर शेरावाली, मैया के सवाली बनके।।

ऊँचे पर्वत पर मैया, दरबार सजा कर बैठी है,
भक्तो का दुःख हरने का, वो बीड़ा उठा कर बैठी है,
दाती माँ तैयार है कबसे, मन वांछित फल देने को,
आशा की झोली फैलाकर, आए सवाली लेने को,
तुम भी खोलो तो सवाली, कभी द्वार मन के,
चलो दर शेरा वाली, मैया के सवाली बनके।।

वो तो आठों हाथों में है, लेकर बैठी मोती रे,
अपनी लगन ही कच्ची है, तभी तो किस्मत सोती रे,
उसके ध्यान में खोकर हमने, कभी भी सजदा किया नहीं,
घर बैठे ही कह देते है, माँ ने कुछ भी दिया नहीं,
भाग्य जगदम्बे जगाती, भक्तो जन जन के,
चलो दर शेरा वाली, मैया के सवाली बनके।।

उसके दर से हम सब को ही, रोज बुलावे आते है,
लेकिन कुछ ही किस्मत वाले, श्री चरणों में जाते है,
पर्वत चढ़ना अपनी हिम्मत, को ही गर मंजूर नहीं,
इसमें दोष हमारा है रे, माँ का कोई कसूर नहीं,
चढ़ते जाओ रे चढ़ाई, सब दीवाने बन के,
चलो दर शेरावाली, मैया के सवाली बनके।।

चलो दर शेरा वाली, मैया के सवाली बनके,
माँ ने खोले है खजाने, ख़ुशी के धन के,
चलो दर शेरावाली, मैया के सवाली बनके।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here