भोले ओ भोले आया दर पे
मेरे सर पे जरा हाथ तू
फिर दे मेरे भाग्य को जग दे ..2
भोले ओ भोले आया दर पे
मेरे सर पे जरा हाथ तू
फिर दे मेरे भाग्य को जग दे ..2
जरा हाथ तू फिर दे
मेरे भाग्य को जग दे ..2
भोले ओ भोले ….
सारे जग का तू विधाता
कहते है लोग सारे
देवों में महादेव
सब वस् में है तुम्हारे
तुम तो बाबा अंतर्यामी
मेरी पीड़ा क्यों नहीं जानी
भेद है क्या बतला दे
जरा हाथ तू फिर दे
मेरे भाग्य को जग दे ..2
भोले ओ भोले ….
तू करता तू धर्ता
तू ही संघार करता
सुनता हु मैं दर पे
सबका ही काम बनता
ओ कैलाशी ओ अविनाशी
मेरी अँखियाँ फिर क्यों प्यासी ..2
प्यास तू इनकी बुझा दे
जरा हाथ तू फिर दे
मेरे भाग्य को जग दे ..2
भोले ओ भोले ….
सृष्टि के कण कण में
बस तेरा ओमकार
सबको तू प्यार करता
क्या मैं नहीं हो प्यारा
हाथ जोड़कर तुम्हे मनौ
कैसे भोले तुझको पाऊं ..2
श्याम को ये बतला दे
जरा हाथ तू फिर दे
मेरे भाग्य को जग दे ..2
भोले ओ भोले ….
भोले ओ भोले आया दर पे
मेरे सर पे जरा हाथ तू
फिर दे मेरे भाग्य को जग दे ..2
भोले ओ भोले ….
भोले ओ भोले ….