भरी सभा में नाचन लगया || Bhari Sabha Mein Nachan Lagya Hanuman Bhajan By Manish Tiwari

0
1225
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

भरी सभा में नाचन लगया
महिमा सिन्दूर की समझवान लगया

गले लगा लो मेरे राम बजंरगी लाल लाल हो गया
गले लगा लो मेरे राम बजंरगी लाल लाल हो गया

मइया जो मस्तक पे लागए उनसे लागए उसे लगा के आया है
मइया जो मस्तक पे लागए उनसे लागए उसे लगा के आया है

लाल सिन्दूर तुझे हे प्यरा है मइया ने समझया
लाल सिन्दूर तुझे हे प्यरा है मइया ने समझया

मइया तो थोड़ा थोड़ा लगया
चुटकी में लेकर मस्तक चढ़ये

मैंने क्या है इसनान बजंरगी लाल लाल हो गया
गले लगा लो मेरे राम बजंरगी लाल लाल हो गया
गले लगा लो मेरे राम बजंरगी लाल लाल हो गया

मसल मसल के मेरे प्रभु जी सरे कंठ लगया तेरा प्यारा मरे मन में आया
मसल मसल के मेरे प्रभु जी सरे कंठ लगया तेरा प्यारा मरे मन में आया

मुझको ये पहले क्यों न बतया तूने प्रभु जी क्यों ना समझया
मईया का मनु अहेसान

बजंरगी लाल लाल हो गया
बजंरगी लाल लाल हो गया

हनुमान की भोले पन पे गाद गाद हो गए राम इस दुनिया मैं तेरे जैसा कोई नहीं है भक्त
नही हनुमान सीता से ज्यादा पैर करुगा हर दम तुम्हारे संग रहूँगा

देता हु तुझको जुबान
बजंरगी लाल लाल हो गया

गले लगा लो मेरे राम बजंरगी लाल लाल हो गया…

जो तुझपर सिंदर चढ़एगा उसपर कृपा करुगा बनवारी तेरे भक्तो का सारा काम करुगा
बहा पकड़ कर गले लगया आखो मैं आंसू दिल भर आया मोले भक्त भगवन

बजंरगी लाल लाल हो गया ….
गले लगा लो मेरे राम बजंरगी लाल लाल हो गया

भरी सभा में नाचन लगया…

महिमा सिन्दूर की समझवान लगया
बजंरगी लाल लाल हो गया…

गले लगा लो मेरे राम बजंरगी लाल लाल हो गया
बजंरगी लाल लाल हो गया…

गले लगा लो मेरे राम बजंरगी लाल लाल हो गया
बजंरगी लाल लाल हो गया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here