ऑटो पे डीजे बँधा ले ना
पंडा के गाना बाजादेना
देवी विसर्जन के दिन तू
सड़को पे धूम मचा देना
बंद बजा तो बजा देना
जस धुन सुना देना
#Singer – Ranu Banshkar
#Mobile – 9644666273/8878355508
अेकम के दिन मूरत बिताई
सोलह श्रीनगर संग चुनरी ओढ़ाय
नाव दिन तक जाग्रता सजाए
हवन कराए भंडारा कराए
आज भी रंग जमा देना
बंद बजा तो बजा देना
जस धुन सुना देना
बंद बजा तो बजा देना
जस धुन सुना देना
माता भवानी को देना विदाई
यही घड़ी है बड़ी दुख डाई
रीत सदा से यही चली आई
नाव दिन की मेहमान है माई
आँखो में आँसू च्छुपालेना
बंद बजा तो बजा देना
जस धुन सुना देना
बंद बजा तो बजा देना
जस धुन सुना देना
उड़े है अबीर उड़े है गुलाल
हर चेहरे पर रंग है लाल
जो देखे बस यही सुनाई
बन गये सब माई के लाल
टोली मनोहर सज़ा लेना
बंद बजा तो बजा देना
जस धुन सुना देना
ऑटो पे डीजे बँधा ले ना
पंडा के गाना बाजादेना
देवी विसर्जन के दिन तू
सड़को पे धूम मचा देना
बंद तो बजा देना जस धुन सुना देना