आये आये मेरे रघुनाथ अवध में चोदा वर्ष के बाद

0
17
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

राम लाला की आरती कीजे
पग पंकज पर सर रख लीजे
अवध में अमृत वर्षा
ये पवन चरनामृत पीजे
पलकनमें छवि बसके
नैनं को ये परम सुख दीजे
राम लाला की आरती कीजे

आये आये मेरे रघुनाथ अवध में चोदा वर्ष के बाद
आगे आगे है बजरंगी राघव के सुख दुःख के संगी

आये आये मेरे रघुनाथ अवध में चोदा वर्ष के बाद
आगे आगे है बजरंगी राघव के सुख दुःख के संगी

राम भजन रसिया सत्संगी गधा है जिनके हाथमें
आये आये मेरे रघुनाथ अवध में चोदा वर्ष के बाद

संग सिया जी और लखन है ये दोनों श्री राम रत्न है
राम लग्न में दोनों मग्न है कभी न छोड़े साथ
आये आये मेरे रघुनाथ अवध में चोदा वर्ष के बाद

कौशलया के नैना झलके भर आई खुशियों में पलके
दुःख के दर्पण में सुख जलके स्नेह की हो बरसात
आये आये मेरे रघुनाथ अवध में चोदा वर्ष के बाद

राम चरण की रज जो पाई भूमि अयोध्या की मुस्काई
गले लगे जब चारो भाई याद आ गये दसरथ याद
आये आये मेरे रघुनाथ अवध में चोदा वर्ष के बाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here