आना पवन की चाल
आ संकट देना सब टाल
बजरंग बालाजी म्हारा बालाजी
आना पवन की चाल
आ संकट देना सब टाल
बजरंग बालाजी म्हारा बालाजी
आन पड़ी है विपदा भारी
व्याकुल मान घबराए
बिना तुम्हारे मारुट सूट
कोई और नज़र ना आए
किया दुखो ने हाल बहाल
कुच्छ लक्खा का करो ख़याल
बजरंग बालाजी म्हारा बालाजी
आना आना हो आना
आना पवन की चाल
बाल बुद्धि के दाता हो तुम
भय हारी मंगल कारी
निर्बल के तुम सदा सहाइ
भक्तो सदा हितकारी
पटक के मारे दुष्ट विकराल
आपसे तो डरता है काल
हो बजरंग बालाजी म्हारा बालाजी
आना आना आना
आना पवन की चाल
राम भजन में लीं
सदा प्रिय लागे राम की गाथा
माया अधभूत काया विशाल
हो बजरंग बालाजी म्हारा बालाजी
आना आना आना
आना पवन की चाल
आजाता जो शरण आपकी
मान चाहा वार पाए
दृष्टि दया की करो पवन सूट
सरल तार जाए
काटो मो माया का जाल
गौ महिमा दो सुर ताल
हो बजरंग बालाजी म्हारा बालाजी
आना पवन की चाल
आ संकट देना सब टाल
बजरंग बालाजी म्हारा बालाजी