आज मैया का जगराता भेंटे गाएंगे ।
आई है शेरां वाली माता दर्शन पाएंगे ।
नाचेंगे हम गायेंगे और सब को साथ नचाएंगे ॥
आ के दर्शन कर लो भक्तो जगमग जलती ज्योति
दाती उनको आप बुलाये जिस पे रहमत होती ।
माँ को मिलने आयें है और झोली भर ले जायेंगे ॥
माँ के भक्तो ने है मिल माँ का जगन रचाया ।
दिल में भर के प्रेम मैया का सुन्दर भवन सजाया ।
माँ के रंग में रंग जान है माथे तिलक लगाएंगे ॥
मस्त सिकंदर झूम रहें है माँ के मस्त दीवाने ।
ढोलक चिमटा छैना बाजे लागे बड़े सुहाने ।
करमा रोपड़ वाला नाचे रमजू से ढोल बजाएंगे ॥